व्यवसाय

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार





नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स आज 0.73 फीसदी या 523 अंक की गिरावट के साथ 71,072 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.76 फीसदी या 166 अंक गिरकर 21,616 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 34 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, 16 शेयर हरे निशान पर थे।

सेंसेक्स सूचकांक पर आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के शेयर शीर्ष पर रहे। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सेशन के लगभग 386.4 लाख करोड़ से घटकर लगभग 379 लाख करोड़ हो गया, जिससे निवेशक एक ही सेशन में लगभग 7.4 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए।

निफ्टी 50 इंडेक्स में आज केवल 16 शेयर हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे, जिनमें डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (2.68 फीसदी ऊपर), अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज (2.60 फीसदी ऊपर) और डिविज लैबोरेटरीज (2.28 फीसदी ऊपर) के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। कोल इंडिया (4.80 प्रतिशत नीचे), हीरो मोटोकॉर्प (4.27 प्रतिशत नीचे) और बीपीसीएल (3.89 प्रतिशत नीचे) के शेयर टॉप लूजर रहे।

Share With