व्यवसाय

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार





नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.24 फीसदी या 168.66 अंक की गिरावट के साथ 71,315.09 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.18 फीसदी या 38 अंक की गिरावट के साथ 21,418.65 पर बंद हुआ।

बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में दर्ज की गई। दूसरी ओर, मीडिया, मेटल और फार्मा सेक्टर सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 969 अंक चढ़कर 71,483 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share With