गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 237 अंक या 0.41 फीसदी टूटकर 58,339 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 55 अंक या 0.31 फीसदी फिसलकर 17,476 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार बंद होने के समय लगभग 1811 शेयरों में तेजी आई है, 1494 शेयरों में गिरावट आई है और 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में मारुति सुजुकी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर भारी गिरावट में रहे, जबकि ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, आईटीसी, सन फार्मा और यूपीएल टॉप गेनर साबित हुए। बुधवार को रियल्टी, ऑटो और बैंक को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स एफएमसीजी के साथ हरे रंग में समाप्त हुए।
इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 267.36 अंक या 0.46 फीसदी बढ़कर 58,844 कके स्तर पर खुला था, वहीं एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 83 अंक या 0.48 फीसदी की तेजी लेते हुए 17,614 के स्तर कारोबार की शुरुआत की थी। वहीं बीते कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 388 अंक या 0.66 फीसदी टूटकर 58,576 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी सूचकांक 145 अंक या 0.82 फीसदी फिसलकर 17,530 के स्तर पर बंद हुआ था।