Dec 09 2023 / 1:46 AM

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Spread the love

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 307.63 अंक टूटकर 65,688.18 अंकों पर जबकि निफ्टी 89.45 अंक फिसलकर 19,543.10 पर बंद हुआ। कारोबारी सेशन के दौरान बैंक और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी। निफ्टी में एशियन पेंट्स का शेयर 3% की गिरावट के साथ बंद हुआ और इंडेक्स का टॉप लूजर रहा। दूसरी ओर ज़ील के शेयरों में 16% की तेजी दर्ज की गई।

बता दें कि कल शेयर बाजार में उछाल देखने को मिली थी। कई कंपनियों ने प्रॉफिट में कारोबार बंद किया। सेंसेक्स 149 अंक उछलकर 65,995 पर तथा निफ्टी 61 अंक मजबूत होकर 19,632 पर चला गया। कल बीएसई सेंसेक्स 146.84 अंक तथा एनएसई निफ्टी 23.70 अंक गिरकर कारोबार शुरू किया। सेंसेक्स में शामिल स्टॉक्स पर नजर डालें तो कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, विप्रो आदि में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टाइटन, पावर ग्रिड, एयर टेल आदि के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

Chhattisgarh