Sep 30 2023 / 7:06 PM

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Spread the love

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 106.62 अंक टूटकर 66,160.20 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 13.85 अंक फिसलकर 19,646.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज सुबह के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स निफ्टी दोनों ही नुकसान के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 204.84 अंक गिरकर 66,061.98 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 60.35 अंक गिरकर 19,599.55 पर था।

सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

आज के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 50 फीसदी शेयर मुनाफे में रहे। आज के कारोबार में एनटीपीसी का शेयर करीब पौने 4 प्रतिशत चढ़ गया, वहीं पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, रिलायंस और आईटीसी के शेयर भी करीब 1 फीसदी चढ़कर बंद हुए।

लेकिन आई कुछ बैंकिंग शेयरों के लिए दिन अच्छा नहीं रहा और एचडीएफसी का शेयर सबसे ज्यादा टूट गया। यह शेयर 1.8 प्रतिशत टूट कर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एचसीएल टेक के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान दर्ज करने वाले शेयर रहे।

Chhattisgarh