गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। दिनभर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स 250.86 अंक टूटकर 60,431.84 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी में भी कमजोरी हावी रही। निफ्टी 50 85.60 अंक गिरकर 17,770.90 अंक पर बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट को हवा वैश्विक बाजार से मिली। अमेरिकी समेत यूरोपीय बाजार में गिरावट के चलते बाजार का सेंटिमेंट कमजोर हुआ। इसके चलते बाजार में बिकवाली देखने को मिली। आज के कारोबार में सभी इंडेक्स में मिला जुला रुख देखने को मिला। सेंसेक्स में शामिल मारुति, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, विप्रो, टीसीएस और इंफोसिस में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, टाइटन, सन फार्मा, आईटीसी और एचयूएल में तेजी रही।
बाजार को नीचे धकेलने में अडाणी ग्रुप की कंपनियों का भी योदगान रहा। ग्रुप की कंपनियों के शेयर में आज भी बड़ी बिकवाली देखने को मिली। अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पोर्ट्स और एसईजेड, अडाणी पावर, अडाणी टोटल गैस अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी विल्मर, अंबुजा सीमेंट, अडाणी इंटरप्राइजेज और एससीसी में गिरावट रही।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 शेयर लाल निशान में और 10 हरे निशान में बंद हुए। वहीं, निफ्टी 50 में 35 शेयर लाल निशान में और 15 हरे में बंद हुए।