Sep 24 2023 / 12:05 AM

कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ उदय कोटक ने पद से दिया इस्तीफा

Spread the love

नई दिल्ली। उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया। अंतरिम व्यवस्था के तहत उदय कोटक की जगह अब, ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक बैंक की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जानकारी के मुताबिक, उदय कोटक ने इसके बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि एक सुचारु परिवर्तन के तहत मैं जा रहा हूं और इसके लिए मैं उत्सुक हूं। मैं अब इस प्रक्रिया को शुरू करता हूं और सीईओ के रूप में स्वेच्छा से पद छोड़ रहा हूं। उन्होंने बैंक के अध्यक्ष और निदेशक मंडल को संबोधित करते हुए अपना इस्तीफा पत्र भी साझा किया। इसमें उन्होंने लिखा कि मैंने इस पूरी यात्रा का हिस्सा बनना पसंद किया है। अब आगे बढ़ने का समय आ गया है।

उदय कोटक ने कहा कि वह इसके गैर-कार्यकारी निदेशक और महत्वपूर्ण शेयरधारक के रूप में काम करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि बैंक ने उनके उत्तराधिकारी के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं और इस पर आरबीआई की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। निदेशक मंडल को लिखे पत्र में उदय कोटक ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के अंत तक अपने बेटे की शादी समेत पारिवारिक जिम्मेदारियों की निकटता पर विचार करने के बाद बैटन सौंपना उचित समझा।

उदय कोटक ने लिखा कि मैं इस महान संस्थान का संस्थापक, प्रमोटर और महत्वपूर्ण शेयरधारक हूं। इसमें हमारे परिवार का नाम भी है, दो एक ब्रांड बन गया है। जिस संस्थान को हमने मिलकर बनाया है वह उद्देश्य, विश्वास और अखंडता के लिए आज भी खड़ा है। मैं इस संस्थान को बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए एक हितधारक के रूप में हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा।

Chhattisgarh