गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 452.90 अंकों की गिरावट के साथ 59,900.37 अंकों पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। इसमें 0.75% की गिरावट नजर आई। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 132.70 अंकों की गिरावट के साथ 17859.45 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी में 0.74% कमजोरी आई। शुक्रवार के कारोबारी सेशन में डाबर के शेयरों 4% जबकि टीसीएस के शेयरों 3% तक टूटकर बंद हुए।