गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कंजोर वैश्विक सूचकांकों के बीच भारतीय शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुले और दोनों इंडेक्स ने दिनभर लाल निशान पर कारोबार किया। अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1172 अंक या 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 292 अंक या 1.67 फीसदी फिसलकर 17,184 के स्तर पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 1,130 अंक या 1.94 फीसदी फिसलकर 57,209 पर के स्तर पर खुला था। जबकि एनएसई के निफ्टी ने 299 अंक या 1.71 फीसदी टूटकर 17,176 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। इस बीच बात करें निवेशकों को होने वाले नुकसान की तो, बाजार की शुरुआत के साथ ही निवेशकों को करीब तीन लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। बाजार खुलने के साथ ही लगभग 950 शेयरों में तेजी, 1611 शेयरों में गिरावट और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।