बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 520.25 अंक टूटकर 59,910.75 अंक के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 121.15 अंक टूटकर 17,706.85 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले13 पैसे टूटकर 81.98 (अस्थायी) के लेवल पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आईटी सेक्टर के शेयरों में तेज बिकवाली के कारण गिरावट दर्ज की गई। इंफोसिस के शेयर इंट्राडे में 11 प्रतिशत तक लुढके और 9.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।