बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। सेंसेक्स 177.04 अंकों (0.28%) की बढ़त के साथ 62,681.84 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 55.30 अंकों (0.30%) की बढ़त के साथ 18,618.05 अंकों पर बंद हुआ। बाजार की मजबूती एफएमसीजी सेक्टर का अहम योगदान रहा। वहीं पीएसयू बैंक के शेयरों में हल्की नरमी दिखी।
शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 211.16 अंक यानी 0.34 प्रतिशत चढ़कर 62,504.80 अंक पर बंद हुआ था। यह इसका नया उच्च स्तर है। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 407.76 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,562.75 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।