बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। सेंसेक्स 274 अंकों की उछाल के साथ 61418 अंकों पर जबकि निफ्टी 84 अंकों की बढ़त के साथ 18244 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
मंगलवार को बाजार में आई मजबूती में सबसे बड़ा योगदान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने दिया। इस इडंक्स में मंगलवार को 1.66 फीसदी की तेजी दिखी। एफएमसीजी, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों से भी बाजार को तेजी हासिल हुई है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 हरे निशान पर जबकि चार शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 81.67 (अस्थायी) पर बंद हुआ।