Dec 08 2023 / 11:53 PM

वर्ल्ड कप 2023: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 398 रनों का टारगेट, विराट-अय्यर ने जड़े शतक

Spread the love

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 398 रनों का टारगेट दिया है। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सबसे बड़ी पारी खेली।

उन्होंने 117 रन बनाए और श्रेयस अय्यर ने भी 105 रनों की पारी खेली। इससे पहले रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए और शुभमन गिल 80 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल ने भी 20 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए।

वर्ल्ड कप में अपना तीसरा शतक लगाने के साथ ही विराट कोहली ने वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने 105 गेंदों पर 117 रन लगाए और एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया।

श्रेयस अय्यर ने भी लगातार दूसरा शतक लगाया। अय्यर 70 गेंद में 105 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। आखिरी के ओवरों में केएल राहुल ने 20 गेंद में 39 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिससे भारतीय टीम ने 50 ओवर में चार विकेट पर 397 रन बनाए।

Chhattisgarh