Oct 04 2023 / 6:37 AM

महिला ने पार्थ चटर्जी पर फेंकी चप्पल, कहा- ये नेता जनता का पैसा लूट रहा है

Spread the love

नई दिल्ली। शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। इसी बीच ममता बनर्जी के खास पार्थ चटर्जी पर एक महिला का गुस्सा देखने को मिला है। दरअसल, एक महिला पार्थ चटर्जी से इस कदर नाराज हो गई कि उसने सबके सामने टीएमसी नेता पर चप्पल फेंक कर मार दी। जिसके बाद मौके पर हंगामा भी हो गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

बताया जा रहा है कि जब शिक्षक घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी को मेडिकल चेकअप के लिए ईएसआई अस्पताल लाया गया था। उसी दौरान महिला का गुस्सा फूट पड़ा और महिला ने पार्थ चटर्जी पर चप्पल फेंककर मारी। नाराज महिला ने ममता बनर्जी के करीब पर निशाना साधते हुए कहा कि, इसने (पार्थ चटर्जी) युवाओं की जिंदगी को बर्बाद किया है और ये नेता जनता का पैसा लूट रहा है।

इससे पहले रविवार को पार्थ चटर्जी ने दावा किया था कि ईडी की छापेमारी के दौरान बरामद रुपये उनके है ही नहीं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि समय बताएगा कि कौन उनके खिलाफ साजिश कर रहा है। बता दें कि इससे पहले पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी ने कहा था कि ये पैसे पार्थ चटर्जी के हैं।

Chhattisgarh