Mar 26 2023 / 2:37 PM

पश्चिम बंगाल: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, 4 दिन पहले ही पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

Spread the love

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़नी वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन जैसे ही मालदा स्टेशन पर पहुंची, अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस घटना में ट्रेन के शीशे टूट गए हैं।

घटना पर संज्ञान लेते हुए भारतीय रेलवे ने आज मंगलवार सुबह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। बताया गया कि रेलवे एक्ट की धारा 154 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पत्थरबाजी में रेल का प्रमुख शीशा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

बता दें कि चार दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए रवाना किया था। पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखाने की सभी प्रक्रियाएं वर्चुअल तरीके से निभाई थी। इस समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री के साथ-साथ भाजपा के कई सीनियर नेता और रेल अधिकारी भी उपस्थित रहे थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी समारोह का हिस्सा बनीं थीं।

Chhattisgarh