Sep 30 2023 / 5:52 PM

बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान कई जिलों में हिंसा, 12 की मौत, कई लोग घायल

Spread the love

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच कई जिलों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। राज्य में अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसक झड़पों में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है। मौत का यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। मरने वालों में पांच टीएमसी और एक-एक भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हैं। उनके अलावा हिंसा में निर्दलीय पार्टी के समर्थकों की भी मौत हुई है। जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं में सबसे ज्यादा मुर्शिदाबाद में 4 लोग मारे गए हैं। जिसमें 3 टीएमसी और एक कांग्रेस का कार्यकर्ता शामिल है। इसके साथ ही कूचबिहार में 2 लोग मारे गए हैं। जिनमें एक बीजेपी और एक टीएमसी का कार्यकर्ता शामिल है। वहीं, पूर्वी बर्दवान में दो लोगों की जान गई है। जिनमें एक सीपीएम और एक टीएमसी का कार्यकर्ता है। इसके साथ ही मालदा और दक्षिण 24 परगना में भी एक-एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हुई है।

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में 22 जिलों की 63, 229 ग्राम पंचायत सीटों, पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसमें राज्य के करीब 5.7 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसके बाद 11 जुलाई को पंचायत चुनाव के परिणाम आएंगे। गौरतलब है कि अगले साल होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इन पंचायत चुनावों को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है, जहां सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी पार्टी बीजेपी, कांग्रेस और वाम दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है।

Chhattisgarh