Sep 30 2023 / 7:17 PM

जी-20 समिट के लिए दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, वीके सिंह ने किया स्वागत

Spread the love

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित दो दिनी जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने उनका स्वागत किया। थोड़ी देर में बाइडेन पीएम मोदी के साथ पीएम आवास में द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से वार्ता होगी। इस दौरान दोनों के कई मुद्दों पर सहमति भी जता सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मारीशस के राष्ट्राध्यक्ष से द्विपक्षीय वार्ता हुई थी।

बता दें कि जी-20 समिट के लिए एक के बाद एक विदेशी मेहमान दिल्ली पहुंच रहे हैं। बाइडेन से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत पहुंचे थे। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति समेत कई देशों के राष्ट्रप्रमुख दिल्ली पहुंच चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाली जी-20 समिट को लेकर भव्य इंतजाम किया गया है। इसे लेकर पूरी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 19 देश और यूनियन संघ के समूह जी-20 शिखर सम्मेलन में अबतक कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंच चुके हैं।

Chhattisgarh