केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत बिगड़ गई है। वित्त मंत्री सीतारमण को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार उन्हें अस्पताल के प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि 63 वर्षीय सीतारमण को दोपहर 12 बजे के करीब अस्पताल लाया गया था।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नियमित जांच और पेट में मामूली संक्रमण के लिए एम्स में भर्ती हुईं थीं और जल्द ही उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना है। गौरतलब है कि कल ही यानी 25 दिसंबर को निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर दिल्ली में ‘सदैव अटल’ में पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंची थीं।
बता दें कि साल 2020 में जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान संसद में बजट पेश किया था तो उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई थी। इस दौरान वित्त मंत्री की तबीयत बिगड़ने के कारण वह पूरा बजट नहीं पढ़ पाई थीं। संसद में लगातार करीब पौने तीन घंटा (160 मिनट) भाषण देने के दौरान उनकी तबीयत अचानक थोड़ी बिगड़ गई थी। उनका बजट भाषण काफी लंबा था जिसे वह पूरा नहीं कर पाई थीं।