Jun 10 2023 / 12:46 AM

मध्य प्रदेश: रीवा में ट्रेनी विमान क्रैश, पायलट की मौत

Spread the love

भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से विमान हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल मध्य प्रदेश के रीवा में ट्रेनी विमान क्रैश हुआ है। चोरहटा थाना इलाके के उमरी गांव में ट्रेनी प्लेन क्रैश हुआ है। बताया जा रहा है कि प्लेन हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। प्लेन क्रैश में एक इंटर्न गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। इलाज के लिए उसे नजदीकी अस्पताल में एडमिट किया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार निजी प्रशिक्षण कंपनी का प्लेन मंदिर की गुंबद और बिजली के तारों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे में प्लेन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई जबकि प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है।

घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव की है। उमरी हवाई अड्डे में पल्टन कंपनी का प्लेन छात्रों को प्रशिक्षण देता था। ऐसे में देर रात करीब 11.30 उक्त प्लेन को पायलट कैप्टन विमल कुमार पिता रविंद्र किशोर सिन्हा (54) वर्ष निवासी पटना छात्र सोनू यादव (22) जयपुर राजस्थान को प्रशिक्षण दे रहे थे। रात करीब 11.30 बजे प्लेन ने उड़ान भरी, उमरी गांव के समीप स्थित मंदिर के शिखर से टकरा गया। विमान के टकराने के से जोरदार धमाका हुआ।

Chhattisgarh