Mar 26 2023 / 2:15 PM

कुपवाड़ा में खाई में गिरने से सेना के तीन जवानों की मौत, गश्त के दौरान हुआ हादसा

Spread the love

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में गहरी खाई में गिरने से इन जवानों की मौत हुई है। मरने वाले जवानों में एक जूनियर कमिशनड ऑफिसर (जेसीओ) भी हैं। भारतीय सेना की तरफ से हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया गया है कि तीनों जवान फिसलकर गहरी खाई में गिर गए थे। इसमें उनकी मौत हो गई।

जिस जगह पर ये हादसा हुआ वो बर्फीला इलाका है। संभवत: पैर फिसलने की वजह से ही 1 जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 02 ओआर (अन्य) खाई में गिरे हो। हादसा LoC के पास गश्त के दौरान हुआ। आर्मी से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, शहीद हुए दो जवान और एक जेसीओ घटना के दौरान एलओसी के पास गश्त कर रहे थे। तीनों का पार्थिव शरीर खाई से निकाल लिया गया है अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पिछले साल नवंबर में भी कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में इस तरह की घटना देखने को मिली थी। उस दौरान हादसे में तीन जवान शहीद हो गए थे। हादसे को लेकर कुपवाड़ा पुलिस ने हिमस्खलन कारण बताया था और कहा कि जवानों के हिमस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई है।

Chhattisgarh