भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी, इंदौर में मिले खत से मचा हड़कंप

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर आई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी से जिला और पुलिस प्रशासन में हड़कंप स्थिति है। इस मामले की सूचना के बाद से अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी वाला पत्र जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान पर मिला है।
धमकी भरे पत्र में 84 दंगों का बदला लेने के लिए कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी बम से उड़ाने देने की धमकी दी गई है। फिलहाल, इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच पत्र छोड़ने वाले की तलाश में जुट गई है। पुलिस CCTV फुटेज को खंगाल रही है। बता दें कि 24 नवंबर को संभावित कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी इंदौर के खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम करेंगे।
धमकी भरा पत्र पुलिस को बरामद हुआ है। पत्र को पीले लिफाफे में पोस्ट के द्वारा भेजा गया है। लिफाफे के ऊपर भेजने वाले का नाम चेतन कश्यप विधायक, भारतीय जनता पार्टी रतलाम शहर, निवास स्टेशन रोड रतलाम लिखा है।
बता दें कि राहुल गांधी की ओर से शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा जल्द ही मध्य प्रदेश में दस्तक देने वाली है। ये यात्रा 20 नवंबर यानी अगले दो दिन में प्रदेश में दस्तक दे सकती है। यही नहीं बताया जा रहा है कि, इंदौर शहर में राहुल गांधी 22 या 23 तारीख को पहुंचेंगे और यहां स्थित खालसा स्टेडिय में वे एक सभा भी कर सकते हैं इसी स्थान पर वे रात का पड़ाव भी डालेंगे। यानी इन दौरान उनकी जान को खतरा हो सकता है।