Jun 10 2023 / 12:39 AM

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया मंदिर

Spread the love

नई दिल्ली। भगवान श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट आज गुरूवार को सुबह शुभ मुहूर्त पर ब्रहम बेला में पूरे वैदिक मंत्रोचारण एवं विधि विधान के साथ श्रद्वालुओं के लिए खुल गए है। इस मौके पर पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से की गई। इस मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हैं। सेना के बैंड ने कपाट खुलने के मौके पर सलामी दी।

वहीं बद्रीनाथ मंदिर के साथ ही धाम में स्थित प्राचीन मठ-मंदिरों को भी फूलों से सजाया गया है। मुख्य मंदिर को 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। बता दें कि 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री और 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों के लिए खोले गए है।

बता दें कि चार धाम यात्रा की शुरुआत अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से शुरू हुई। उत्तराखंड सरकार के मुताबिक, अब तक चार धाम यात्रा के लिए 17 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। सरकार और मौसम विभाग की ओर से तीर्थयात्रियों को मौसम के मिजाज को ध्यान में रखते हुए यात्रा की सलाह दी गयी।

Chhattisgarh