IND vs NZ: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने यह मैच 90 रन से अपना किया और सीरीज भी 3-0 के अंतर से जीत ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 386 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में कीवी टीम 295 रन ही बना पाई और मैच हार गई।
मेहमान टीम के लिए कॉन्वे ने 100 गेंदो पर 138 रन की शानदार पारी खेली लेकिन न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप से बचाने में नाकाम रहे। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। जबकि युजवेंद्र चहल को दो सफलताएं मिली।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की शतकीय पारियों और हार्दिक पांड्या के धमाकेदार अर्धशतक की मदद से भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 385 रन का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड टीम के सामने क्लीन स्वीप से बचने के लिए 386 रन का विशाल स्कोर था।
रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 212 रन की रिकॉर्ड साझेदारी बनाई। रोहित ने 85 गेंदो पर नौ चौकों और छह छक्कों की वजह से 101 रन बनाए। जबकि गिल ने 78 गेंदो पर 112 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में रन रेट बढ़ाते हुए 38 गेंदो पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए।