Dec 09 2023 / 12:42 AM

सुप्रिया सुले की भाई अजित पवार को चेतावनी, कहा- पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं…

Spread the love

नई दिल्ली। एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार और अजित पवार के बीच सियासी जंग जारी है। इस बीच बुधवार को शरद पवार और अजित पवार दोनों खेमों की अलग-अलग बैठक बुलाई गई है जिसमें दोनों गुटों ने उनके असली एनसीपी होने का दावा किया है।

अजित पवार की बैठक में 30 विधायक और 4 MLC दिखाई दिए जहां उन्होंने कई और विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है। अजित पवार ने कहा है कि उनके साथ कई और विधायक भी हैं लेकिन उनमें से कई अस्पताल गए हुए हैं और कुछ वाई बी चव्हाण सेंटर में हैं। दूसरी ओर शरद पवार गुट की बैठक में 13 विधायक और चार सांसद शामिल हुए हैं।

इस बीच शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने चचेरे भाई अजित पवार पर जमकर हमला बोला और चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह बाकी सब सुन लेंगी लेकिन उनके माता-पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी। सुप्रिया ने कहा कुछ लोग कह रहे हैं कि शरद पवार बूढ़े हो गए हैं इसलिए उनको सिर्फ आशीर्वाद देना चाहिए फारुक अब्दुल्ला शरद पवार से तीन साल और रतन टाटा चार साल बड़े हैं।

उन्होंने कहा कि अजित भले ही उन्हें निशाना बनाएं मगर उनके पिता (शरद पवार) को नहीं। यह लड़ाई एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि बीजेपी के खिलाफ है जो देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है।

सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेता कहते हैं कि न खाउंगा और न खाने दूंगा। आगे बीजेपी पर तंज करते हुए कहा, लेकिन जब जरूरत पड़ेगी तो पार्टी को नैचुरली पूरा खा जाउंगा। मैं दिखाऊंगी, आज के बाद महाराष्ट्र में आपको कुछ खाने नहीं दूंगी। सुले ने कहा कि एनसीपी को नैचुरली करप्ट पार्टी कहा जाता था लेकिन आज देश में सबसे भ्रष्ट पार्टी बीजेपी है।

Chhattisgarh