अंडमान-निकोबार में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता

नई दिल्ली। अंडमान-निकोबार में एक ही दिन में दूसरी बार आए भूकंप के झटकों ने डरा दिया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रविवार शाम को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले दोपहर 2:59 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। पिछले कई दिनों से अलग-अलग जगहों पर आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।
कुछ दिन पहले दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। झटके कम से कम 15 सेकंड तक रहे, जिसमें लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकलते देखे गए। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल में केंद्रित था। वहीं भूकंप की तीव्रता 5.8 की थी।
सरंचना के मुताबिक, पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। प्लेटों के नीचे तरल पदार्थ है जिस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती है। कई बार ये प्लेट्स आपस में टकराती और ज्यादा दबाव पड़ने से ये प्लेट्स टूटने भी लगती है। ऐसे में नीचे उत्पन्न हुई उर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोजती है और जब इससे डिस्टर्बेंस बनता है तो भूकंप आता है।