हैदराबाद में 4 साल के मासूम पर टूट पड़े आवारा कुत्ते, नोच-नोच कर ले ली जान

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने 4 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। ये दिल दहलाने वाली घटना रविवार की है। जानकारी के अनुसार 4 साल का प्रदीप अपने पिता के साथ काम पर गया था। बच्चे का पिता सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है और परिसर में ही उसके बेटे पर ये हमला कुत्तों ने किया। ये पूरी घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है।
वीडियो में बच्चा परिसर में अकेले चलता नजर आ रहा है। तभी तीन कुत्ते बच्चे की ओर बढ़ते हुए आते हैं और उसे घेर लेते हैं। इसी दौरान कुत्ते मासूम पर हमला बोल देते है। पहले बच्चा सड़क पर गिरता है। इसके बाद मासूम कुत्तों को भागने की कोशिश करता है लेकिन पीछे से एक कुत्ता बच्चे को जमीन पर गिरा देता है और फिर कुत्ता का झुंड हमला करता रहता है। कुछ देर बाद बच्चे की चीख पुकार सुनने के बाद बच्चे को अस्पताल लेकर जाते है जहां कुछ देर डॉक्टर मासूम की मौत की जानकारी देते है।
पुलिस के मुताबिक परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। बता दें कि ये पहली मर्तबा नहीं है जह कुत्तों ने बच्चों की नोच-नोच कर मार डाला हो। इससे पहले देश के अलग-अलग राज्यों से बच्चों पर कुत्ते के हमले की खबर सामने आ चुकी है।