Jun 06 2023 / 6:07 PM

बिहार के कटिहार में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, शीशे टूट

Spread the love

पटना। पश्चिम बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव की घटना हुई है। इस बार पथराव की घटना बिहार के कटिहार जिले में होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक दालकोला और तेलता स्टेशनों के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना हुई।

इस घटना में ट्रेन की C6 बोगी की खिड़की का शीशा टूट गया है। जानकारी के मुताबिक, पथराव से जहां ट्रेन के कोच संख्या 6 की दाहिनी ओर की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ तो वहीं, कोच में बैठे यात्री घायल होने से बाल-बाल बचे हैं। मौके पर आरपीएफ पहुंची लेकिन किसी को पकड़ नहीं पाई।

आरपीएफ अधिकारी ने मामले की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया कि पथराव करने वाले आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि बिहार से हाल ही में वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को डिजीटल तरीके से हरी झंडी दिखाई थी। इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेन पर कई बार हमले हो चुके हैं।

इससे पहले भी हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की दो घटनाएं हुई थीं। पूर्व रेलवे ने इनमें से एक घटना को पश्चिम बंगाल के मालदा में होना बताया था। जबकि, राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में वंदेभारत पर पथराव न होने की बात कही थी। इस मामले में उन्होंने मीडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही थी।

Chhattisgarh