Dec 09 2023 / 1:12 AM

विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट का विस्तार, तीन मंत्रियों ने ली शपथ

Spread the love

भोपाल। मध्य प्रदेश में आज यानी 26 अगस्त को शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ जिसमें तीन नए चेहरे बीजेपी नेता राजेंद्र शुक्ल, राहुल लोधी और गौरीशंकर बिसेन ने मंत्री पद की शपथ ली। इस मंत्रिमंडल विस्तार से बीजेपी ने 45 दिन के मंत्रियों के सहारे बुंदेलखंड, महाकौशल और विंध्य की 94 सीटों को साधने की कवायद की है। इसके अलावा जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन पर भी पार्टी ने फोकस किया है।

बता दें कि महाकौशल में विधानसभा की 38 सीटे हैं जिनमें से भाजपा के पास केवल 13 सीटे हैं। वहीं विंध्य में कुल 30 सीटे हैं और इसमें बीजेपी के पास 24 सीटें हैं। बुंदेलखंड में 26 सीटे हैं और इसमें 17 सीट बीजेपी का हैं। इस तरह से देखा जाए तो कुल 94 सीटों में से बीजेपी के पास 54 सीटें हैं। जबकि कांग्रेस के पास 40 सीटे हैं।

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में फिलहाल बतौर कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, तुलसीराम सिलावट, कुंवर विजय शाह, जगदीश देवड़ा, बिसाहूलाल सिंह, यशोधरा राजे,भूपेंद्र सिंह, मीना सिंह मांडवे, कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत, बृजेंद्र प्रताप सिंह, विश्वास सारंग, प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह, प्रेम सिंह पटेल, ओम प्रकाश सकलेचा, उषा ठाकुर, अरविंद सिंह भदौरिया, मोहन यादव, हरदीप सिंह डंग और राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्तीगांव शामिल हैं।

Chhattisgarh