Oct 04 2023 / 4:39 AM

लखनऊ कोर्ट में मुख्तार के करीबी संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या, वकील के भेष में आया था हमलावर

Spread the love

नई दिल्ली। यूपी की लखनऊ कोर्ट में फायरिंग का मामला सामने आया है। कोर्ट के परिसर में मुख्तार अंसारी के करीबी को गाली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर वकील के कपड़ों में भेष बदलकर आए थे जिन्होंने दिन दहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया।

ब्रह्मदत्त द्विवेदी मर्डर केस में पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश संजीव जीवा बुधवार को पेशी के लिए लखनऊ सिविल कोर्ट आया था। इस दौरान एक बदमाश वकील के कपड़े में कचहरी पहुंचा और संजीव जीवा पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। घटना के अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया है।

इस गोलीबारी में उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुलिस कर्मी और एक बच्ची भी एक घायल हो गई है। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

बता दें, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का नाम उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधियों की सूची में शुमार है जिसपर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय और बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड का आरोप है।

गौरतलब है कि ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या मामले में जेल में बंद जीवा की पत्नी ने अपने पति की हत्या की आशंका पहले ही जताई थी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से जीवा की पत्नी और RLD नेता पायल माहेश्वरी ने अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

पायल का कहना है कि पेशी के दौरान उनके पति की हत्या करवाए जाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने सीजेआई से उच्चाधिकारियों को पायल ने अपने पति की सुरक्षा के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया था। बता दें, पायल महेश्वरी 2017 में चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

Chhattisgarh