संजय सिंह की ईडी रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ी, आप नेता ने जताई एनकाउंटर आशंका

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह की हिरासत को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 13 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां ईडी ने उनकी पांच दिनों की हिरासत की मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने महज तीन दिनों की हिरासत की ही मंजूरी दी है।
ईडी ने कोर्ट में बताया कि संजय सिंह के खिलाफ रिश्वत के सबूत हैं। संजय सिंह ने शराब घोटाले में रिश्वत मांगी थी, लेकिन पेमेंट नहीं हुआ। ईडी ने संजय सिंह पर जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया।
आप सांसद संजय सिंह ने अपने ऊपर एनकाउंटर होने की आशंका जताई है। संजय सिंह ने कोर्ट में कहा कि जब ईडी ने मुझे रिमांड पर लिया तो रात में साढ़े 10 बजे मुझसे कहा कि आपको बाहर जाना है। मैंने पूछा कहां लेकर जा रहे हैं तो इन्होंने बताया कि तुगलक रोड थाने लेकर जाना है।
इस पर मैंने उन्हें रोकते हुए कहा कि आपने जज साहब को बताया? तो इन्होंने कहा कि ऊपर से फोन आया है। आखिर ये बताएं कि किस ऊपर वाले के कहने पर मुझे ऊपर भेजने की तैयारी थी। संजय ने कहा कि ये आपके सामने कहते हैं कि ईडी दफ्तर में ही रखने को तैयार हैं, लेकिन वहां जाकर बाहर थाने ले जाने की बात कही।