साक्षी हत्याकांड: केजरीवाल का उपराज्यपाल पर निशाना, कहा- कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी, कुछ कीजिए

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहिबाद डेयरी में साहिल नाम के शख्स ने 16 वर्षीय नाबालिग बेटी साक्षी की 40 बार चाकू से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे यह हैवान उस मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या करके उसे मौत के घाट उतार देता है। हैरानी तो इस बात को लेकर जताई जा रही है कि मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं।
इस हत्याकांड से एक बार फिर दिल्ली प्रशासन की नींद खुल गई है जिसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। सीएम केजरीवाल ने इस हत्याकांड को लेकर एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधा है। दिल्ली सीएम ने ट्वीट कर लिखा- दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है। आगे सीएम केजरीवाल ने उपराजयपाल को घेरते हुए लिखा LG साहब, क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे ट्वीट किया दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।
इस बीच मृतका के पिता ने कहा कि मेरी बेटी की हालत बहुत बुरी थी। मुझे साहिल के बारे में कुछ नहीं पता था। उन दोनों के बीच क्या था? कल पूछताछ में मुझे पता चला। मेरी बेटी का स्वभाव अच्छा था। मेरी मांग है कि जैसे उसने मेरी बेटी को मारा है वैसे ही उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि फिर से ऐसा कोई न कर सके। मैं मजदूरी करता हूं।
वहीं, शाहाबाद मर्डर केस पर पीड़िता की मां ने बताया कि मेरे घर पर एक लड़की बताने आई थी। मुझे उसकी बात झूठ लगी थी। मैंने बाहर निकल कर देखा तो वहां लोगों की भीड़ थी। तब तक वहां पुलिस आ गई और मुझे वापस ले गई। बाद में मैंने अपने पति को बताया। मैंने अभी तक बेटी को नहीं देखा है।