Dec 12 2023 / 12:55 AM

राजस्थान चुनाव: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं

Spread the love

पाली। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है। वोटिंग से पहले राज्य में सियासी घमासान भी तेज हो गया है। सोमवार को राजस्थान के पाली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहा उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में ऐसी सरकार जरूरी है, जो प्रदेश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से यहां पिछले 5 साल जो कांग्रेस सरकार रही है, उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया। यहां की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं है। यहां की कांग्रेस सरकार के लिए परिवारवाद ही सबकुछ है।

उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों से मैं राजस्थान में जहां जहां गया हूं, वहां एक स्वर में एक ही आवाज सुनाई दे रही है, जन जन की है यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार। आज बड़े विश्वास से मैं 2 बात कह रहा हूं, पाली का भाजपा कार्यकर्ता और सोजत की मेंहदी का रंग, ये कभी भी उतरते नहीं हैं। पाली कभी पाला बदलता ही नहीं है।हिंदुस्तान में कहीं भी जाकर देखिए, खासकर गुजरात में तो कोई जिला ऐसा नहीं मिलेगा जहां पाली वाला भाजपा का झंडा लेकर न खड़ा हो।

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर 1 बना दिया है। यहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि राज्य की महिलाएं और बेटियां पुलिस थाने में जाकर अपने ऊपर हुए अत्याचार की जो शिकायत दर्ज करवाती हैं वो फर्जी शिकायत है। क्या कोई मां-बहन फर्जी शिकायत दर्ज करा सकती हैं? क्या ये महिलाओं का अपमान नहीं है?

Chhattisgarh