IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हराया

मुंबई। आईपीएल 2022 का नौंवा मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। राजस्थान की टीम ने मुकाबला 24 रन से अपने नाम कर लिया है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 8 विकेट खोकर 193 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई इंडियंय 8 विकेट पर 170 रन ही बना सकी। राजस्थान की लगातार दूसरी जीत है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। कप्तान रोहित शर्मा 10 रन पर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाजी ईशान किशन ने आज भी 54 रन की बेहतरीन पारी खेली तो जरुर लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए अनमोलप्रीत सिंह भी 5 रन पर चलते बने। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने 33 गेंद का सामना करते हुए 61 रन की पारी खेली। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए किरोन पोलार्ड ने भी 22 रन बनाए जरुर लेकिन मुंबई को जीत नहीं दिला सके।
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की बात करें तो युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला। राजस्थान के गेंदबाजों ने भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।