Oct 04 2023 / 4:38 AM

राहुल गांधी की बढ़ीं मुश्किलें, मोदी सरनेम मामले में रांची कोर्ट ने पेश होने का दिया निर्देश

Spread the love

नई दिल्ली। मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब रांची हाईकोर्ट ने राहुल को आगामी 4 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। दरअसल रांची कोर्ट में 23 अप्रैल 2019 को प्रदीप मोदी ने एक मुकदमा दायर किया था। इसी मामले को लेकर कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी किया है।

मोदी सरनेम को लेकर ही गुजरात कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिया गया था। इसके बाद कांग्रेस नेता की सांसदी चली गई थी। अब इस मामले में रांची कोर्ट ने उनको आखिरी समन भेजा। इस समन में इनको व्यक्तिगत रूप से 4 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।

बता दें कि पीड़ित ने अप्रैल 2019 में मुकदमा दायर किया था। वहीं अगस्त 2022 तक पीड़ित के कार्रवाई पर लगी रोक समाप्त हो चुकी है। इसके बाद राहुल गांधी को कोर्ट द्वारा समन जारी किया गया था। कांग्रेस नेता के वकील ने इसके बाद फरवरी में राहुल गांधी के उपस्थिति से छूट की अर्जी दाखिल की थी, जिसको बाद में 3 मई के दिन कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया।

गौरतलब है कि अर्जी खारिज होने के बाद राहुल गांधी ने व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा गया। अब एक और समन जारी किया गया है और राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। इसको लेकर कांग्रेस नेता के वकील ने 15 दिन का समय मांगा था और अदालत ने 4 जुलाई की तारिख तय की है।

Chhattisgarh