Jun 09 2023 / 11:47 PM

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, अब रांची की कोर्ट ने पेश होने का दिया आदेश

Spread the love

नई दिल्ली। मोदी सरनेम मामले में गुजरात की अदालत से झटके के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी को रांची की अदालत ने झटका दिया है। अब उन्‍हें खुद रांची की अदालत में हाजिर होना होगा। झारखंड की एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी है। इस याचिका में राहुल गांधी को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट देने की मांग की गई थी।

मोदी सरनेम मामले में रांची के प्रदीप मोदी ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने कहा था कि चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी के सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी जिसे लेकर उनकी भावनाएं आहत हुई थीं।

बता दें, कि राहुल गांधी मोदी सरनेम को लेकर साल 2019 में विवादित टिप्पणी की थी। इसी मामले कांग्रेस नेता को सूरत जिला अदालत से 2 साल की सजा हुई थी। सजा के बाद इनको आपराधिक मानहानी मामले में लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी थी। अब राहुल गांधी ने इस मामले में दोषसिद्धी को लेकर गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है।

Chhattisgarh