राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- हम मोदी से नहीं डरते, कर लें जो कुछ भी करना है

नई दिल्ली। नेशनल हेरल्ड मामले में ईडी की लगातार हो रही कार्रवाई से कांग्रेस आगबबूला है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी से कई दौर की पूछताछ के बाद अब नैशनल हेरल्ड बिल्डिंग में यंग इंडिया के कार्यालय को भी प्रवर्तन निदेशालय ने सील कर दिया है। इन सबके बाद गुरुवार यानि आज राहुल गांधी का अंदाज बिल्कुल अलग दिखा। चेहरे पर गुस्सा साफ दिख रहा था। मीडिया के सामने मोदी सरकार को खुला चैलेंज देते हुए राहुल ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी से डरने वाले नहीं हैं, वो जो करना चाहते हैं करलें। हमपर दवाब डालकर हमारी आवाज को दबाया जा रहा है। पीएम मोदी और अमित शाह लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहे हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज मीडिया के सामने मोदी सरकार को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि हम नरेंद्र मोदी से डरने वाले नहीं हैं, वो जो करना चाहते हैं करलें। हमपर दवाब डालकर हमारी आवाज को दबाया जा रहा है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम लोकतंत्र की रक्षा करते रहेंगे। मोदी और शाह लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहे हैं। वह हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं। वह सोचते हैं कि हम पर थोड़ा सा दबाव डालकर हमें चुप करा लेंगे लेकिन हम चुप नहीं होने वाले हैं।
उधर, लोकसभा और राज्यसभा में भी नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा हुआ जिसके कारण सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। ईडी ने कल एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हेराल्ड के ऑफिस को सील कर दिया। इसके साथ ही ईडी ने निर्देश दिया है कि एजेंसी की इजाजत के बिना परिसर नहीं खोला जाए। नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ईडी ने ऑफिस को बिना पूर्व इजाजत नहीं खोलने का नोटिस लगाया है। ईडी ने कल मंगलवार को इस ऑफिस में तलाशी ली थी, जिसके बाद इसको सील कर दिया गया है। ईडी की टीम ने यहां दस्तावेजों की तलाशी के क्रम में यहां छापे की कार्रवाई की थी।