Sep 30 2023 / 6:04 PM

राहुल गांधी ट्रक से यात्रा कर दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे, ड्राइवरों से जानी उनकी समस्याएं

Spread the love

नई दिल्ली। भारत जोड़ा यात्रा करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार रात ट्रक यात्रा पर निकले। उन्होंने अंबाला से चंडीगढ़ तक 50 किलोमीटर ट्रक से सफर किया। बताया जा रहा है कि राहुल दिल्ली से शिमला के लिए निकले थे, इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनका हाल जाना। राहुल का ट्रक वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, राहुल गांधी ट्रक पर सवार होकर दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए निकले। इस दौरान राहुल ने अंबाला में ट्रक ड्राइवरों के साथ मुलाकात भी की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ड्राइवरों के मुद्दों और उनकी समस्याओं को भी समझने की कोशिश की। राहुल की ट्रक सवारी की वीडियो के अलावा कई सारे फोटो भी सामने आए हैं, जिसमें वो ट्रक के अंदर बैठे दिख रहे हैं। इंडियन यूथ कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, जब देर रात ट्रक ड्राइवरों के मन की बात सुनने के लिए ट्रक में सवार हुए राहुल गांधी।

Chhattisgarh