लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोले राहुल गांधी- भाजपा ने मणिपुर में हिन्दुस्तान को मारा है

नई दिल्ली। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा न डरे, मैं आज अडाणी पर अपना भाषण नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि रूमी ने कहा था कि जो शब्द दिल से आते हैं, वे शब्द दिल में जाते हैं। आज मैं दिमाग नहीं दिल से बोलना चाह रहा हूं। मैं आज आपलोगों पर इतना आक्रमण नहीं करुंगा। मतलब, एक दो गोले जरूर मारुंगा, पर इतना नहीं मारुंगा, आप रिलेक्स कर सकते हैं।
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने मणिपुर का मुद्दा उठाया। जहां राहुल ने केंद्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि उनके लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं है। पीएम मोदी ने बात नहीं की। वह आगे कहते हैं कि मैं मणिपुर गया लेकिन पीएम मोदी मणिपुर नहीं गए। मणिपुर में मैंने महिलाओं से बात की जहां मैंने रिलीफ कैंप में एक महिला ने मुझे अपना दर्द बताया।
वह आगे कहते हैं कि महिलाओं ने मणिपुर में मुझे अपना दर्द बताया और कहा कि उसका एक ही छोटा सा बेटा था जिसे उसकी आँखों के सामने गोली मार दी गई। राहुल गांधी कहते हैं कि महिला ने उन्हें बताया कि मैं पूरी रात अपने बेटे की लाश के साथ सोती रही। फिर मुझे डर लगा कि मैंने अपना पूरा घर छोड़ दिया। जब मैंने उनसे पूछा की कुछ तो लाई होगी तो महिला ने बताया कि उसके पास केवल कपड़े हैं और एक फोटो निकलती है।
राहुल गांधी आगे कहते हैं, एक और उदाहरण देता हूं जहां दूसरे कैंप में एक महिला मेरे पास आई। मैंने उससे पूछा, तुम्हारे साथ क्या हुआ? जैसे ही मैंने उससे ये सवाल पूछा, वैसे ही एक सेकंड में वह कांपने लगी। उसने अपनी दिमाग में वह दृश्य देखा और वह बेहोश हो गई। मेरे सामने बेहोश हो गई। मैं ये सिर्फ दो उदाहरण दिए हैं।
केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी आगे कहते हैं, इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है। इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान को मारा है। हिंदुस्तान का मणिपुर में कत्ल किया है, मर्डर किया है। राहुल गाँधी के इतना कहते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब मैंने भाषण की शुरुआत में कहा था कि भारत एक आवाज़ है तो भारत को मैंने हमारी जनता की आवाज़ बताया था। ये मेरे दिल की आवाज़ है। राहुल गांधी ने आगे केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, आपने इस आवाज़ की हत्या मणिपुर में की। इसका मतलब आपने ,मणिपुर में भारत माता की हत्या की। मणिपुर के लोगों को मारकर आपने भारत माता की हत्या की।
राहुल गांधी ने गरजते हुए आगे कहा, आप देशद्रोही हो। आप द्रेशप्रेमी नहीं हो। इसलिए आपके पीएम मणिपुर में नहीं जा सकते हैं। उन्होंने क्योंकि हिन्दुस्तान की हत्या की है भारत माता की हत्या की है इसलिए आप भारत माता के रखवाले नहीं हो आप भारत माता के हत्यारे हो।