Dec 08 2023 / 10:10 PM

वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री पर बोले राहुल गांधी- मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाती

Spread the love

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर खासे सुर्खियों में हैं। दूसरी तरफ उनके चचेरे भाई वरुण गांधी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए पार्टी की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में प्रश्न उठ रहे थे कि क्या वरुण गांधी भी अपने भाई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया है।

राहुल गांधी ने ऐसे सभी कयासों पर विराम लगाते हुए कहा, वरुण गांधी भाजपा में हैं और अगर वह यहां हमारे साथ चलते हैं तो उन्हें समस्या होगी। मेरी विचारधारा, उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाती है। मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तर नहीं जा सकता। ऐसा करने से पहले मुझे अपना सिर, धड़ से अलग करना होगा। मेरा परिवार की एक विचारधारा है, जबकि वरुण के परिवार की दूसरी विचारधारा है। मैं उनकी विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता।

राहुल गांधी ने कहा, हो सकता है वरुण गांधी आज भी उस विचारधारा से सहमत हों। उन्होंने उस विचारधारा को सहमति दी और उसे अपनी विचारधारा बनाया। मैं उस विचारधारा को नहीं अपना सकता। राहुल गांधी ने कहा, मैं निश्चित रूप से वरुण से मिल सकता हूं, उन्हें गले लगा सकता हूं, लेकिन उस विचारधारा को नहीं अपना सकता। यह नामुमकिन है।

राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई है। उन्होंने एक अवसर का जिक्र किया, जिसमें वरुण गांधी ने आरएसएस के काम की तारीफ की थी। ज्ञात हो कि भाजपा, आरएसएस की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाला राजनीतिक दल है।

राहुल गांधी ने मंगलवार को उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, सुरक्षा जांच के बात वह व्यक्ति इस यात्रा का हिस्सा था, लेकिन वह ज्यादा ही उत्तेजित हो गया और उसने मुझे गले लगाने की कोशिश की। पता नहीं आप इसे चूक क्यों कह रहे हैं? इस यात्रा में बहुत उत्साह होता है।

राहुल गांधी ने कहा कि जांच में सामने आया कि वह भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित था, इसलिए मुझे गले लगाने के लिए मेरे करीब आया था। बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा में दो बार सेंध का मामला सामने आया।

Chhattisgarh