सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोले राहुल गांधी- सच की जीत होनी ही थी

नई दिल्ली। मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने इस ममले की सुनवाई करते हुए राहुल गांधी के पक्ष में फैसला सुनाया और सजा पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। जिसके बाद कांग्रेस में खुशी की लहर है। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल जहां लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे तो वहीं संसद के मानसून सत्र में भी हिस्सा ले सकेंगे। वहीं, कोर्ट से मिली राहत के बाद राहुल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी समेत दूसरे सांसदों ने जीत के नारे लगाए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद राहुल गांधी का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल सच की जीत होनी ही थी। उन्होंने कहा कि मैं लोगों को उनसे मिले प्यार के लिए शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। इससे पहले राहुल ने सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरनेम मामले में राहत ट्वीट कर कहा था कि चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा। भारत के विचार की रक्षा करें।
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है। लोकतंत्र की जीत हुई है। उन्होंने कहा, यह जीत सत्यमेव जयते की जीत है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। संविधान अभी जिंदा है। न्याय अभी मिल सकता है। यह जीत सिर्फ राहुल गांधी की जीत नहीं है बल्कि लोकतंत्र की जीत है।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आगे कहा कि जो एक व्यक्ति देश, युवाओं के लिए और महंगाई के खिलाफ लड़ता है, उसके साथ कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के लोगों की सच्ची दुआएं हैं। खड़गे ने कहा, 24 घंटे में उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता ले ली। अब देखते हैं कि कितनी देर में वापस सदस्यता बहाल करते हैं। मोदी सरकार को लगा होगा की ये क्या गलती हो गई।
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी दिल्ली में AICC मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी उपस्थित रहे। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी हेडक्वॉर्टर में जमकर जश्न मनाया है।