Jun 10 2023 / 12:00 AM

पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंची पीटी उषा, धरना खत्म करने की अपील की

Spread the love

नई दिल्ली। डियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा धरने के 11 दिन बाद पहलवानों से जंतर मंतर मिलने पहुंची। उन्होंने यहां विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत सभी पहलवानों से मुलाकात की। बता दें, पीटी उषा ने पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील की है। उन्होंने करीब एक घंटे तक पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान पीटी उषा ने मामले को लेकर पहलवानों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

पीटी उषा से मुलाकात करने के बाद बजरंग पुनिया ने कहा, पीटी उषा ने कहा है कि वे पहलवानों से साथ हैं और वे हमें न्याय दिलाएंगी। उन्होंने कहा कि पहले वे एथलीट हैं, इसके बाद कुछ और। वह हमारे मुद्दे को देखेंगी और जितनी जल्दी हो सके इसे हल करेंगी। बजरंग पुनिया ने आगे कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के जेल जाने तक हम यहीं रहेंगे।

बता दें कि 23 अप्रैल से विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत कई पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। ये सभी पहलवान बीजेपी सांसद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे व गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Chhattisgarh