Sep 23 2023 / 10:53 PM

महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल, शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित पवार और बागी विधायक

Spread the love

मुंबई। एक बार फिर महाराष्ट्र की सियासत में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। जहां एनसीपी से बगावत करने वाले अजित पवार अचानक शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं। रविवार को अजित पवार के अचानक वाईबी चव्हाण सेंटर पहुँचने पर सियासी गलियारों में खुसफुसाहट सुनाई देने लगी है। इतना ही नहीं अजित पवार के साथ-साथ कई बागी विधायक भी शरद पवार के साथ मुलाकात करने पहुंचे।

सूत्रों की मानें तो नाराज चल रहे शरद पवार को मनाने की कोशिश अजित पवार और उनके साथी मंत्री व विधायक कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर शरद पवार मान जाते हैं तो केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में सुप्रिया सुले का मंत्री बनने का रास्ता साफ हो सकता है।

बता दें कि अजित पवार गुट के मंत्री शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं। इन लोगों में बी चव्हाण, छगन भुजबल, अदिती तटकरे, हसन मुश्रीफ, वाय बी चव्हाण शामिल हैं। आज सुबह अजित पवार के सरकारी आवास देवगिरी बंगले पर एनसीपी के सभी मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में तय किया गया कि मानसून सत्र शुरू होने के पहले शरद पवार का आशीर्वाद लेंगे। इस मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल का बयान भी सामने आया है.

मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया को बताया है कि वह आशीर्वाद लेने के लिए शरद पवार से मिलने आए थे। उन्होंने आगे कहा कि सभी मंत्री बिना बताए आए थे। प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा कि इस दौरान हमने उनसे अनुरोध किया है कि वह फैसला करें कि एनसीपी कैसे एकजुट रह सकती है।

हालांकि अजित पवार ने अब तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि वे (अजित पवार और अन्य मंत्री) उनसे (शरद पवार) मिलने गए थे या नहीं। सालों तक शरद पवार उनके नेता रहे हैं, इसलिए वे उनसे मिलने गए होंगे। इसमें और कुछ नहीं होना चाहिए।

Chhattisgarh