Sep 30 2023 / 5:41 PM

मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी की अहम बैठक, अमित शाह और निर्मला सीतामरण हुए शामिल

Spread the love

नई दिल्ली। अमेरिका-मिस्र की यात्रा से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की है। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण, गृह मंत्री अमित शाह, शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी उपस्थित रहे। पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

इससे पहले अमित शाह ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें मणिपुर के घटनाक्रम की जानकारी दी थी। रविवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने अमित शाह को राज्य के हालात के बारे में विस्तार से बताया था। उन्होंने कहा था कि राज्य और केंद्र सरकारें हिंसा को नियंत्रित करने में सक्षम हैं।

इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को गृह मंत्री ने मणिपुर की स्थिति पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की थी। तीन घंटे तक चली बैठक में 18 राजनीतिक दलों, पूर्वोत्तर के चार सांसदों और क्षेत्र के दो मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। गृह मंत्री ने सर्वदलीय बैठक में बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले दिन से ही मणिपुर की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और समस्या का समाधान निकालने के लिए पूरी संवेदनशीलता कदम उठा रहे हैं।

Chhattisgarh