Mar 24 2023 / 9:09 AM

कल मोरबी जाएंगे पीएम मोदी, पुल हादसे के घायलों से करेंगे मुलाकात

Spread the love

नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी में हुए केबल ब्रिज हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक इस हादसे में 142 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। माना जा रहा है मृतकों की संख्या में और इजाफा देखने को मिल सकता है। घटना के बाद से ही बचाव कार्य जारी है।

इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दोपहर में करीब एक बजे मोरबी का दौरा करेंगे। जहां पर वो ग्राउंड जीरो पर भी पहुंचेंगे। पीएम मोदी पीड़ित और उनके परिवार वालों से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटनास्थल का जायजा लिया।

बता दें कि इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को होने वाला रोड शो रद्द कर दिया था। इस हादसे से पहले से पीएम मोदी गुजरात दौरे पर थे। कल उन्होंने वडोदरा में कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। वहीं आज पीएम मोदी को अहमदाबाद में एक रोड शो में हिस्सा लेना था। इसके साथ ही उन्हें कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना था, जिन्हें रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी का गांधीनगर में एक नवंबर को होने वाला पेज समिति कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी में पुल टूटने से हुए हादसे पर दुख जताया था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके कहा कि मोदी ने इस संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की थी। मोदी ने राहत और बचाव कार्यों के लिए रेस्क्यू टीम तत्काल तैनात करने को कहा था। उन्होंने मोरबी दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से 2-2 लाख रुपये की सहायता व घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की थी।

गौरतलब है कि मोरबी का यह ऐतिहासिक केबल पुल 143 साल पुराना है। इसकी लंबाई 765 फीट है। इस पुल का उद्धाटन 20 फरवरी 1879 को मुंबई (पहले बंबई) के गर्वनर रिचर्ड टेम्पल ने किया था। उस समय इसकी लागत 3.5 लाख रूपये आई थी। बताया जाता है कि पुल बनाने का सारा सामान इंग्लैंड से मंगाया गया था। दिवाली से पहले इस पुल की 2 करोड़ रूपये में मरम्मत की गई थी।

Chhattisgarh