नेतन्याहू से पीएम मोदी ने की फोन पर बात, बोले- भारत मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ खड़ा है

नई दिल्ली। इजराइल-फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध और आक्रमक होता जा रहा है। हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी में तबाही मचाई है। गाजा पट्टी और हमास के आतंकियों को नस्तेनाबूद करने के लिए इजराइल सेना अपने मिशन में जुटी हुई है। इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी हमास के बीच लड़ाई आर पार की लड़ी जा रही है। पूरी दुनिया की नजर इस युद्ध पर टिकी हुई है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है। उन्होंने कहा कि भारत हर मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ खड़ा है। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनकी इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन कर उन्हें हालात के बारे में बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने फोन किया और मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। इस मुश्किल घड़ी में भारत इजरायल के साथ खड़ा है।
इससे पहले जब हमास ने इजराइल पर ताबड़तोड़ हमले किए थे। तब भारत ने इन हमलों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। पीएम मोदी ने कहा था कि इस कठिन समय में वह इजरायल के साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा था कि वह इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।