Jun 09 2023 / 10:32 PM

बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी- हमने राष्ट्र प्रथम के मंत्र को अपना आदर्श बनाया

Spread the love

नई दिल्ली। देश में सबसे ज्यादा पसंद करने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी हैं। बीजेपी की आज के ही दिन स्थापना हुई थी। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुए पूरे 44 साल हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने कहा, हमने राष्ट्र प्रथम के मंत्र को अपना आदर्श बनाया है। बीजेपी ने लोकतंत्र की कोख से जन्म लिया, लोकतंत्र के अमृत से पोषित है और देश के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करते हुए समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिए काम कर रही है।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी संस्कृति परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की रही है, जबकि बीजेपी की राजनीतिक संस्कृति प्रत्येक देशवासी को साथ लेकर चलने की है।

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में हनुमान जयंती और बीजेपी के स्थापना दिवस के संयोग का जिक्र भी किया और कहा कि आज भारत हनुमान जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है। पीएम मोदी ने इस दौरान हनुमान जी का जिक्र कर बीजेपी के लिए प्रेरणास्रोत बताया तो वहीं विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।

पीएम मोदी ने कहा कि जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए। भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे। हनुमान जी का जीवन आज भी हमने भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत हनुमान की शक्ति की तरह ही अपनी क्षमता का एहसास कर रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा पार्टी को भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था से लड़ने की प्रेरणा भगवान हनुमान से मिलती है। अगर हम भगवान हनुमान के पूरे जीवन को देखें, तो उनके पास ‘कर सकते हैं’ वाला रवैया था जिसने उन्हें सभी प्रकार की सफलता लाने में मदद की। उन्होंने कहा कि भाजपा भारत के लिए दिन-रात काम कर रही है और हमारी पार्टी ‘माँ भारती’, संविधान और राष्ट्र को समर्पित है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी और हमारे पार्टी कार्यकर्ता लगातार हनुमान जी के मूल्यों और शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हैं। महासागर जैसी बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर उभरा है। हनुमान जयंती पर, मैं सभी के लिए उनके आशीर्वाद की प्रार्थना करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने (विपक्ष) कभी नहीं सोचा था कि अनुच्छेद 370 एक दिन इतिहास बन जाएगा। भाजपा जो काम कर रही है, उसे पचा नहीं पा रहे हैं। आज ये इतने हताश हो गए हैं कि खुले आम कहने लगे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’।

Chhattisgarh