Sep 23 2023 / 11:25 PM

लोकसभा में बोले पीएम मोदी- विपक्ष 2028 में फिर लाएगा अविश्वास प्रस्ताव, जब हम…

Spread the love

नई दिल्ली। विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया। इस बीच पीएम मोदी ने लोकसभा में एक बार फिर से भविष्यवाणी कर दी कि अब विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव कब लाएगा? पीएम मोदी ने कहा कि मैंने 2018 के बाद 2023 में विपक्षी नेताओं के अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी। लेकिन हम 2024 में एक बार फिर सत्ता में आएंगे और विपक्ष 2028 में एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगा, जब हम आर्थिक तौर पर दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत होंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद भारत ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है और रिफार्म-परफार्म-प्लानिंग के तहत देश आज इस मुकाम पर पहुंचा है। पीएम मोदी ने कहा, योजना और परिश्रम की निरंतरता बनी रहेगी। जरूरत के हिसाब से इसमें नए सुधार होंगे और परफॉर्मेंस के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे।

पीएम मोदी ने कहा, जब हम कहते हैं कि हम अपनी अर्थव्यवस्था को अगले 5 वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे, तो एक जिम्मेदार विपक्ष को यह सवाल पूछना चाहिए कि हम यह कैसे करेंगे, लेकिन ये भी मुझे ही सिखाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस कहती है कि सब कुछ अपने आप हो जाएगा, तो इसका मतलब है कि कांग्रेस के पास वैश्विक आर्थिक व्यवस्था या भारत की आर्थिक दुनिया की ताकत के बारे में न तो नीति है, न इरादा, न ही दृष्टिकोण या समझ।

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि विपक्ष को एक सीक्रेट वरदान मिला है। वे जिसका बुरा चाहेंगे उसका भला होगा। पीएम ने कहा कि शुतुरमुर्ग अप्रोच के लिए देश क्या कर सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ शुभ होता है तो काला टीका लगाते हैं। आज देश में सब मंगल हो रहा है तो ये विपक्ष काला टीका है। तभी काले कपड़े पहनकर आए। पिछले तीन दिन से जी भर कर डिक्शनरी खोलकर अपशब्द लेकर आए। ये लोग दिनरात कोसते रहते हैं। मेरे लिए इनकी गालियां अपशब्द टॉनिक है।

पीएम मोदी ने इस दौरान अधीर रंजन पर चुटकी ली। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार अधीर रंजन का क्या हाल हो गया। पार्टी ने बोलने का मौका तक नहीं दिया। कल अमित शाह ने बोला तो आज मौका मिला। लेकिन अधीर रंजन ने गुड़ का गोबर कर दिया। कांग्रेस बार बार अधीर का अपमान करती है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने राहुल गांधी को लेकर विपक्ष पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि विपक्ष आज जिसके पीछे चल रहा है उनको देश के संस्कार की भी समझ नहीं है।

Chhattisgarh