Sep 30 2023 / 5:44 PM

जी20 मंत्रिस्तरीय बैठक में बोले पीएम मोदी- भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति

Spread the love

नई दिल्ली। कोलकाता में जी-20 की भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रीस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार का सबसे ज्यादा असर गरीबों और हाशिये पर पहुंचे लोगों पर पड़ता है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने आर्थिक अपराध कर भगोड़ा बनने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाए हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।

पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ना सरकार का कर्तव्य है। पीएम ने रवींद्रनाथ टैगोर का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने हमें लालच से दूर रहने का संदेश दिया था। क्योंकि ये हमें सच का एहसास नहीं होने देता। पीएम ने मेहमान देशों के प्रतिनिधियों से भ्रष्टाचार के खिलाफ सहयोग के तौर पर विदेशी संपत्तियों की जब्ती में तेजी लाने, न्यायिक प्रक्रिया के बाद अपराधियों की तुरंत वापसी और प्रत्यर्पण में तेजी लाने की अपील की।

पीएम मोदी ने बैठक में खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच में अनौपचारिक तौर पर ही भ्रष्टाचार के खिलाफ सहयोग पर सहमति बन गई है। पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार संसाधनों को उचित ढ़ंग से लोगों तक पहुंचाने में रुकावट पैदा करता है। इसके कारण बाजारों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। पीएम ने बताया कि सहयोग के माध्यम से अपराधियों को कानून में मौजूद खामियों का फायदा उठाने से रोका जा सकेगा।

भारत 9 और 10 सितंबर 2023 को जी20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। बैठक का आयोजन राजधानी नई दिल्ली में किया जाएगा। इस बैठक में अमेरिका, रूस, चीन और फ्रांस समेत तमाम बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करने वाले हैं।

Chhattisgarh