Dec 08 2023 / 9:25 PM

हिमाचल में बोले पीएम मोदी- पिछली सरकारों ने जनता को 20वीं सदी की सुविधाएं भी नहीं दीं

Spread the love

ऊना। प्रधानमंत्री मोदी आज हिमाचल दौरे पर हैं। उन्होंने ऊना में देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की सरकारें आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने में उदासीनता दिखाती रहीं।

पीएम मोदी ने कहा कि देश की पिछली सरकारों ने लोगों को वे सुविधाएं भी नहीं दीं, जो दुनिया के अन्य देशों के लोगों को 20वीं सदी में और गुजरात के लोगों को कुछ साल पहले से ही उपलब्ध थीं। मोदी ने हिमाचल प्रदेश और केंद्र में पार्टी की सरकार का हवाला देते हुए ‘डबल इंजन’ की सरकार के फायदे पर जोर दिया।

ऊना में इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘हम आपको 20वीं सदी के साथ-साथ 21वीं सदी की सुविधाएं भी मुहैया कराएंगे। मोदी ने कहा, हमारी सरकार 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है। ‘न्यू इंडिया’ अतीत की चुनौतियों से पार पा रहा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, केंद्र और हिमाचल प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारें आपकी जरूरतों को समझने में नाकाम रही थीं। मेरी सरकार न सिर्फ आपकी जरूरतों को पूरा कर रही है, बल्कि इसे पूरी ताकत से कर रही है।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘देवभूमि’ हिमाचल में प्रकृति की कृपा है, लेकिन पिछली सरकारों ने विकास की खाई को भरने के लिए कोई काम नहीं किया और विकास की उम्मीदों के बीच बहुत बड़ा फासला था। उन्होंने कहा, सत्ता में आने पर हमने न सिर्फ इस खाई को पाटा बल्कि विकास का एक नया अध्याय लिखा।

डबल इंजन सरकार का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री पी के धूमल और शांता कुमार को छोटी से छोटी परियोजना की मंजूरी दिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि लेकिन अब मुख्यमंत्री दिल्ली यह बताने के लिए जाते हैं कि परियोजना पूरी हो गई है।

पीएम मोदी ने राज्य से पलायन और यहां के पानी के मैदानी इलाकों में जाने का हवाला देते हुए कहा कि युवाओं और पर्वतीय राज्य के जल का स्थानीय तौर पर बहुत कम इस्तेमाल होता है। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने अब इस कहावत को पलट दिया है। उन्होंने राज्य में 3,125 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों का उन्नयन के लिए चंबा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई-3) की शुरुआत की।

Chhattisgarh