पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम में 10,500 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विशाखापत्तनम में कहा कि आज जब दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है, भारत कई क्षेत्रों में नए मुकाम हासिल कर रहा है और इतिहास रच रहा है। दुनिया हमारे विकास को देख रही है। सरकार की सभी नीतियों के मूल में आम आदमी का कल्याण है।
बता दें कि पीएम मोदी दक्षिण भारत के चार राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर थे। शुक्रवार शाम को वे आंध्र प्रदेश पहुंचे थे। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम में 10,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी मौजूद रहे।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विशाखापत्तनम प्राचीन भारत का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह था। इसके जरिए दुनिया भर में व्यापार होता था। आज भी विशाखापत्तनम भारत में व्यापार का केंद्र है। पीएम मोदी ने कहा कि 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास आंध्र प्रदेश और विशाखापत्तनम की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।
बता दें कि पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के बाद तेलंगाना भी जाएंगे। कहा जा रहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करने नहीं जाएंगे। पीएम मोदी चार दक्षिणी राज्यों के दो दिवसीय दौरे के तहत आज हैदराबाद के बेगमपेट हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे।
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कहा, वे (केसीआर) इसमें राजनीति क्यों ला रहे हैं? यह तेलंगाना के लिए गर्व और प्रतिष्ठा की बात है कि प्रधानमंत्री राज्य को लाभान्वित करने वाली कई परियोजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं और राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं।